रीजनल प्‍लान

 

मध्‍यप्रदेश शासन नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग की अधिसूचना दिनांक 22 अक्‍टूबर 1973 एवं अधिसूचना दिनांक 13 मई 1999 के द्वारा प्रदेश में 8 रीजन अधिसूचित किये गये हैं –

• ग्‍वालियर एग्रो रीजन (ग्‍वालियर,भिण्‍ड,मुरैना,दतिया,शिवपुरी,श्‍योपुर)
• भोपाल राजधानी प्रदेश (भोपाल,रायसेन,सीहोर,शाजापुर,राजगढ)
• इंदौर एग्रो इण्‍डस्‍ट़ीज प्रदेश (इंदौर,देवास,धार,झाबुआ,उज्‍जैन,रतलाम,मंदसौर,नीमच)
• नर्मदा ताप्‍ती प्रदेश (होशंगाबाद,हरदा,खण्‍डवा,खरगौन,बुरहानपुर,बडवानी)
• जंगल और खदानों वाला मध्‍य सतपुडा प्रदेश (बालाघाट,सिवनी,छिंदवाडा,बैतूल)
•जबलपुर वन संपदा प्रदेश (जबलपुर,नरसिंहपुर,मंडला,डिंडोरी,अनूपपुर,शहडोल, उमरिया,कटनी)
• बीना पेट़ोकेमिकल प्रदेश (सागर,विदिशा,गुना,अशोकनगर)
• बुन्‍देलखण्‍ड-बघेलखण्‍ड प्रदेश (रीवा,सतना,पन्‍ना,छतरपुर,टीकमगढ,सीधी)

   बीना रीजनल प्‍लान (प्रारुप) का प्रकाशन किया जा चुका है ।

 

भोपाल राजधानी प्रदेश की प्रादेशिक योजना बनाने का कार्य प्रगति पर है।