भूखण्डों के विभाजन हेतु आवेदन प्ररूप में वांछित दस्तावेजों की सूची
भाग-1 (अधिनियम/नियम अनुसार आवश्यक)
1.1 नियम 22 (ख) (1) परिशिष्ट ‘‘ट‘‘ प्ररूप द में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन
1.2 स्वीकृत अभिन्यास की प्रति
1.3 साईट प्लान
1.4 भूखण्डों के विभाजन के पश्चात प्रस्तावित अभिन्यास प्लान
1.5 भूमि स्वामित्व/हक संबंधी दस्तावेज
1.6 गृह निर्माण मण्डल/विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण/नगर विकास प्राधिकरण का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि अपेक्षित हो)
1.7 आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद की प्रति ( रूपये 5000/- आवेदन शुल्क)
1.8 आशय, कब्जे की स्थिति तथा भूमि किसी भी न्यायालय में विवादित नहीं है, का स्पष्ट कथन करते हुए शपथ पत्र
1.9 संलग्न भू खण्डों के स्वामियों की सूची मय संपूर्ण पते के ।
भाग-2 (संचालनालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार)
2.1 यदि भूमि स्वामी एक से अधिक है एवं एक परिवार के सदस्य नहीं है तो उनके विकास के संबंध में आपसे में किये गये रजिस्टर्ड अनुबंध की प्रति ।
भाग-3:-संबंधित जिला कार्यालय/ अधिकारी द्वारा आपेक्षित
|