निर्धारित किये पत्रों /प्रारूप की सूची

1. अधिनियम की धारा 16 विकास अनुज्ञा वृहित निवेष क्षेत्र हेतु ।
2 .अधिनियम की धारा 23 क 1 (क) (शासकीय भूमि हेतु )
3 .अधिनियम की धारा 23 क 1 (ख) ( निजी भूमि हेतु )
4 . अधिनियम की धारा 27 (शासकीय संस्थाए)
5 .अधिनियम की धारा 28 (अधिनियम के अन्तर्गत गठित संस्थाऐ)
6 .अधिनियम की धारा विकास अनुज्ञा 29 (1)
7 .अधिनियम की धारा 29 (3) जारी अनुज्ञा में संषोधन
8.अधिनियम की धारा 30-क (प्लाट का विलयन या विभाजन )
9 .अधिनियम की धारा 33 (अवधि बढ़ाने हेतु)
10.अधिनियम की धारा 50(4) के अन्तर्गत अनुमोदन
11.भूमि उपयोग प्रमाण पत्र
12. अंगीकृत विकास योजना में प्रस्तावित मार्ग की चैड़ाई की जानकारी हेतु आवेदन का प्रारूप ।
13. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 172 के अन्र्तगत अभिमत ।
14. भूमि आबंटन/आरक्षण के सम्बंधी अभिमत ।
15. मध्य प्रदेश भूमि विकास नियम 2012 के नियम के तहत इंजीनियर आदि को अनुज्ञप्ति देना ।